November 22, 2021
कैबिनेट की बैठक शुरू
रायपुर, 22 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक शुरू हो गयी है। बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा चल रही है। संभावना जतायी जा रही है कि बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज कम हो सकती हैं। बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद कई राज्यों की सरकार वैट में कमी कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल भाजपा लगातार वैट कम करने की मांग कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की कमी को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार अपने बयान में यह दावा किया है कि पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे।