पॉलिथीन पर फिर से सख्त हुआ निगम, हुई 30 किलो की जब्ती
जगदलपुर, 09 मई (आरएनएस)। नगर निगम ने अचानक ही अवैध पॉलिथीन, कैरी बैग और दुकानों में बिक रही अवैध झिल्लियों पर कार्रवाई करते हुये संजय बाजार क्षेत्र से 30 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग जब्त किये। इस संबंध में कार्रवाई करते हुये निगम अमले ने शहर के संजय बाजार और इससे लगे क्षेत्र में स्थित दुकानों, फल-सब्जी के ठेलों व मटन मार्केट से प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किए। अचानक शुरू हुई कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने पॉलीथिन जब्ती के साथ दुकानदारों पर 3500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि कागज, कपड़े और जूट के बने कैरी बैग का उपयोग करें। इस संबंध में निगम के स्वच्छता प्रभारी सुशील कर्मा ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री और उपयोग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। महिला स्वसहायता समूहों को और बेहतर ढंग से काम करने के लिए कहा गया है।