जापान में पीएम मोदी, शिंजो अबे की हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर होगी बात
नई दिल्ली ,28 अक्टूबर (आरएनएस)। वुहान बैठक से प्रेरणा लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे भी रविवार से शुरू हो रही बातचीत के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी जापान पहुंच चुके हैं और शिंजो आबे के साथ एक पूरा दिन यामानशी स्थित उनके लेक हाउस पर बिताएंगे। दोनों की बातचीत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा भी प्रमुख रूप से शामिल रहेगा। हिंद प्रशांत क्षेत्र में बन रहे इस गठजोड़ में भारत, जापान के अलावा अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी हैं। एक तरह से चीन की गतिविधियों को काउंटर करने के लिए इस नए भूराजनैतिक समीकरण को तैयार किया जा रहा है।
पीएम मोदी की दो दिवसीय जापान यात्रा 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस यात्रा के दौरान दोनों नेता कुछ बड़े भूराजनैतिक मुद्दों के ऊपर फोकस रहेंगे। हालांकि दोनों के बीच रविवार को हो रही वार्ता को ही सबसे अहम माना जा रहा है। इस वार्ता में शामिल मुद्दों की लिस्ट में हिंद प्रशांत क्षेत्र का मामला टॉप पर है। दोनों देशों के लिए यह इलाका जियो पॉलिटिक्स के हिसाब से काफी अहम है