थाली में 10 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फ ार्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी

जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उस वक्त सकते में आ गए जब नामांकन फार्म खरीदने के लिए एक उम्मीदवार थाली में 10 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा। सिक्कों को गिनने में अधिकारी- कर्मचारियों को करीब 2 घंटे लगे, जिसके बाद संबंधित उम्मीदवार के नामांकन फ ार्म के लिए रसीद काटी गई।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन चंद्रपुर विधानसभा सीट के लिए विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव एवं उनकी पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव ने अलग-अलग नामांकन फार्म खरीदकर जहां सबको चौंकाया था। वहीं नामांकन के दूसरे दिन जैजैपुर विधानसभा सीट के लिए जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चन्द्रा ने अनोखे अंदाज में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सबको सन्न कर दिया। दरअसल, जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चंद्रा नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे। उन्होंने नोटों के बजाय सिक्कों को शासकीय कोष में जमा कराना लाजमी समझा और वे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सहयोग बतौर मिले एक-एक रुपए को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में उपस्थित लोगों को जब पता चला कि बोरे में सिक्के भरे हुए हैं तो वे सन्न रह गए। इसके बाद टेकचंद चंद्रा ने अपने सहयोगियों से एक बड़ी थाली मंगवाई और बोरे में भरे सिक्कों को उसमें उड़ेला गया, जिसे लेकर टेकचंद चंद्रा सीधे रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे और नामांकन फार्म खरीदने के लिए निक्षेप राशि जमा कराई। टेकचंद चंद्रा का यह अंदाज चर्चा का विषय बना रहा। वहीं सिक्कों की गिनती करने में निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को 2 घंटे से अधिक समय लग गया तब जाकर कहीं नामांकन फार्म की प्रक्रिया पूर्ण हो सकी है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »