October 22, 2018
राजभवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक लोगों ने कराया परीक्षण
रायपुर, 23 अक्टूबर(आरएनएस)।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश में राजभवन के दरबार हाल में 22 अक्टूबर से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में आज दूसरे दिन की समाप्ति तक लगभग 355 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। यह स्वास्थ्य शिविर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित किया गया था। राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने आज शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू, डॉ. प्रियवदा लकड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।