August 9, 2017
कचहरी चौक से फाफाडीह तक ट्राफिक जाम से लोग हो रहे परेशान
रायपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। कचहरी चौक से चार सिंग्नल होने के बावजूद भी फाफाडीह स्टेशन रोड में सुबह-शाम जाम में फं सकर अनेक लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में जाम में फंसे राहगीरों से चर्चा करने पर उन्होंने शहर की ट्राफि क व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ट्रैफिक जाम के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्यवाही की मांग शासन से की है। उल्लेखनीय है कि कचहरी चौक से स्टेशन चौक तक का मार्ग अति महत्वपूर्ण है।