बसपा के बाद सीपीआई ने जनता कांग्रेस के साथ किया गठबंधन
रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने भी इन दोनों पार्टियों को अपना समर्थन देते हुए गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन के साथ जोगी-बसपा पार्टी ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा सीट पर सीपीआई के प्रत्याशी उतारने पर सहमति बनाई है। इसके लिए आगामी 20 से 24 अक्टूबर तक तीनों पार्टियां मिलकर इन प्रत्याशियों के पक्ष में धुआधार प्रचार करेगी।
जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने आज मीडिया को सीपीआई से हुए गठबंधन के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआई प्रमुख आर डीसीपी राव अपने समर्थकों के साथ जनता कांग्रेस का समर्थन देते हुए जनता कांग्रेस व बसपा गठबंधन में शामिल हुए। श्री जोगी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के शामिल होने से बहन मायावती के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बने बसपा-जेसीसीजे-सीपीआई महागठबंधन की ताकत दुगुनी हो गयी है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि तीन समान विचारधारा के दलों का यह जनसमर्थित महागठबंधन, अगले माह होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महाविजयी गठबंधन सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सीपीआई के शामिल होने से बसपा-जेसीसीजे-सीपीआई महागठबंधन की पकड़ बस्तर सहित कई अन्य विधानसभाओं में मजबूत होगी, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां मजदूर वर्ग बहुसंख्या में है। श्री जोगी ने बताया कि बस्तर संभाग में सीपीआई की पकड़ मजबूत है। इसे देखते हुए दंतेवाड़ा और कोंटा सीट से सीपीआई के प्रत्याशी को खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के दावेदार वे स्वयं ही होंगे। श्री जोगी ने कहा कि 20 से 24 अक्टूबर तक बस्तर और कोंटा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में धुआधार प्रचार किया जाएगा। 23 अक्टूबर को दंतेवाड़ा और कोंटा में विशाल चुनावी सभा आयोजित की जाएगी।