सी-मार्ट में बिक रही राखियां लोगों को आ रही पसंद

0-महिला स्वसहायता समूह की बहनों ने बनाई राखियां
बलौदाबाजार-रायपुर, 26 अगस्त (आरएनएस)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसी के तहत समूह की महिलाओं ने इस बार महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्री पार्क हरिनभ_ा में राखियां बनाने का कार्य की जा रही है। उक्त हाथ से तैयार की गई राखियों की बिक्री शुरू हो गई है। राखियां बिक्री हेतु जिला मुख्यालय स्थित सी-मार्ट सहित सभी जनपद कार्यालयों में उपलब्ध है। ग्राम हरिनभ_ा में राखियां बनाने का कार्य जय अम्बे महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा की जा रही है। महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती साहू ने बताया कि अभी तक 20 हजार रूपये की अधिक की बिक्री की जा चुकी है।
हमारे समूह में कुल 11 महिलाएं कार्यरत है। उन्होनें बताया कि लोगों को ये राखियां खूब पसंद आ रही हैं। समूह की महिला रीना ने बताया कि उनकी बनाई गई राखियों की कीमत पांच से लेकर 20 रुपये तक है। इन राखियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने अपील करते हुए कहा है गौठानों में बने राखियां की अधिक से अधिक लाभ उठाएं, जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं उनकी आय में वृद्धि हो सके।
डीके-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »