December 5, 2018
स्कूल जा रही छात्रा की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी फरार
कांकेर, 05 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के भानुप्रतापपुर के ग्राम कुर्री के पास बुधवार की सुबह 10 बजे एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका कक्षा 10 वीं की छात्रा बताई जा रही है। जो उस वक्त स्कूल जा रही थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कक्षा 10 वीं की छात्रा स्कूल जा रही थी। जैसे ही वो कुर्री के पास पहुंची अचानक पहले से घात लगाए एक अज्ञात आरोपी ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लगातार वार करने के बाद जब छात्रा की मौत हो गई तो वो युवक वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।