सीडीकांड पर बोले भूपेश : कांग्रेस की सरकार बनी तो सीटिंग जज से कराएंगे जांच

रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस में मचे कथित सीडीकांड को लेकर आज पीसीसी प्रमुख ने कहा कि यह भाजपा की बौखलाहट का नतीजा है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने जेटली और माल्या की मुलाकात को लेकर जो खुलासा किया था, इसी का बदला लेने के लिए साजिश के तहत कथित सीडीकांड किया गया।
कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ्य थे, इसके चलते उन्होंने कथित स्टिंग पर कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि जेटली और माल्या की मुलाकात को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने जो खुलासा किसा था, उसी का बदला लेने के लिए नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने साजिश के तहत कथित स्टिंग को लेकर आ रहे हैं। भाजपा किसी भी कीमत पर भूपेश बघेल को पीसीसी प्रमुख के पद से हटाना चाहती है, इसीलिए इस तरह के मामले बनाकर पेश किया जा रहा है। श्री बघेल ने कहा कि सीडी के बारे में बड़ी चर्चा हो रही है, भाजपा इसे अपना ब्रम्हास्त्र मानकर चल रही है। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में भर्ती थे, लिहाजा उन्होंने तत्काल इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया था। उनके मौन को संभवत: कांग्रेस की कमजोरी मानी जा रही है। कांग्रेस ने भाजपा के सारे वारों को भोथरा कर दिया है, इसका खीज भाजपा में है। उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के पूर्व भी झीरम का ब्रम्हास्त्र लेकर भाजपा आई थी, इसी तरह जूदेव की सीडी भी आई थी। भाजपा सुनियोजित षडय़ंत्र के तहत काम कर रही है। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हुए सभी सीडीकांड की जांच किसी सीटिंग जज से कराया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »