डॉ. रमन सिंह अपने 15 सालों के काले कारनामों को उजागर होते देख ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे -रोशनी सिन्हा
राजनांदगांव , 09 मई (आरएनएस)। शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के वर्तमान विधायक डॉ रमन सिंह के ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर सर्कस चल रहा है जैसी बातों को कटाक्ष करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की जनता माननीय मुख्यमंत्री जी से काफी खुश है और विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिए हैं इसलिए रमन सिंह उटपटांग बयानबाजी पर उतर आए हैं मैं पूछना चाहती हूं कि आपको छत्तीसगढ़ की जनता 15 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में एक उम्मीद लेकर बनाई थी किंतु आप खरा नहीं उतरे आपने जो वादा किए थे वह अभी तक पूरा नहीं हुआ बेरोजगारी और गरीबी का जन्मदाता कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि आज जो बेरोजगारी चरम सीमा में है गरीबी जो रोज रोज बढ़ रही थी उसमे जो विराम लगना चालू हुआ है वह आज वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों का परिणाम है आज भरी गर्मी में बगैर आराम किए हुए निरंतर एक जमीनी हकीकत को जानने के लिए दौरा कर रहे हैं इस बीच भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे अधिकारी कर्मचारी जो आम जनता को घुमाने का काम कर रहे थे इस पर लगाम कसने के लिए उसको त्वरित उसी जगह पर दंड दिया जा रहा है इस कठोर निर्णय का अंजाम क्या होगा इसका प्रवाह न करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए है इस बीच आप के कार्यकाल मे भ्रष्टाचारी का उल्लेख जगह जगह देखने को मिल रहा है जिस पर पर्दा डालने के लिए जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है रही बात टीएस सिहदेव और भूपेश बघेल के बीच में क्या चल रहा है वह पार्टी और परिवार का आंतरिक मामला है आप अपना पार्टी के बारे में सोचे , अपने घर को संभाले दूसरे के घर क्या हो रहा है ना झांके।