शासकीय श्रृंगी ऋषि विद्यालय में छात्र संघ गठित
नगरी,09जुलाई (आरएनएस)। शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम में छात्र संघ का गठन किया गया । छात्र संघ के शाला नायक रविशंकर साहू , माही तांडी को चुना गया एवं सभी कक्षाओं से कक्षा नायक , हाउस कप्तान का चयन किया गया। सभी छात्र संघ के छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य एस.के.प्रजापति एवं डी.सी.खत्री के द्वारा बधाई एवं अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पालन करने एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग/ माध्यमिक विभाग अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के समस्त छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने छात्र संघ के समस्त चयनित छात्रों को बधाई दिए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के माध्यमिक प्रधान पाठक एस.पी. चक्रधारी, चैतन कुमार डडसेना, मानसिंह साहू, देव कुमार साहू, प्रभात यादव, भारती शर्मा, तिलोत्तमा बाग, विद्या साहू , चैन चौधरी, चित्रलेखा,सोनाली, प्राथमिक प्रधान पाठिका निधि राठौर, रूखसार, चांदनी , मीनाक्षी एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी शिक्षक मानसिंह साहू ने दी है।