सेलूद में बीएसपी के अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान
पाटन, 09 मई (आरएनएस)। पाटन ब्लाक के सबसे बडे ग्राम सेलूद मे बी एस पी कर्मी के अधिकारी कृष्णकांत वर्मा (राजू) ने सोमवार की सुबह 8 बजे अपने मुल निवास सेलुद के घर मे फांसी लगाकर व जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।जिसको लेकर परिवार के लोग सकते में है। वह बी एस पी में कार्यरत होने के कारण रिसाली (भिलाई ) में निवास कर रहे थे। सुबह आठ बजे रिसाली भिलाई से अपने मुल निवास सेलुद के घर में आकर अपने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को सेलुद में रहने का मैसेज किया । फिर आत्महत्या कर लिया अपुष्ट खबर के अनुसार उनके जेब से चिटठी मिला। जिसमें बी एस पी प्लांट मे उनके ऊपर काम का अत्यधिक लोड होना लिखा है । आत्महत्या का क्या मुल कारण है। राजू ने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाये किसी को समझ में नही आ रहा है।उतई पुलिस स्व कृष्ण कांत वर्मा के लाश को पोस्ट मार्टम हेतु दुर्ग मच्युरी भेजा गया है।