भैंसा गाड़ी में घुसी तेज रफ्तार बाइक, किशोर सहित दो युवकों की मौत
बिलासपुर,27 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के मस्तूरी में बुधवार देर रात भैंसा गाड़ी और बाइक की टक्कर में एक किशोर सहित दो युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। मृतकों में एक युवक के भाई की ही भैंसा गाड़ी थी, वो पैरा छोड़कर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। जहां युवकों का पंचनामा भरा जा रहा है। प्राप्तजानकारी के मुताबिक, चिसदा गांव निवासी राजेश पटेल (26), रामेश्वर (27) और दीपक दास (17) तीनों एक ही बाइक से बुधवार रात किसी काम से निकले थे। अभी तीनों रात करीब 8 बजे जोंधरा गांव पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही भैंसा गाड़ी से उनकी तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि आस-पास काफी अंधेरा होने के कारण उनको आगे जा रही भैंसा गाड़ी नहीं दिखी होगी। हादसे में मारे गए राजेश का भाई चंद्रेश पटेल ही भैंसा गाड़ी चला रहा था। वह जोंधरा पैरा छौड़कर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। मौके पर अपने भाई को देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।