February 21, 2018
दूषित भोजन खाकर आश्रम की 27 छात्राएं बीमार
सुकमा, 21 फरवरी (आरएनएस)। कोन्टा विकासखण्ड के बिरला कन्या आश्रम में मंगलवार सुबह दूषित भोजन खाकर 27 छात्रायें बीमार पड़ गर्इं। सभी छात्राओं को कोन्टा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां छात्राओं का इलाज जारी है। कोन्टा एसडीएम ने आश्रम पहुंच कर जायजा लिया और तहसीलदार व बीईओ को पूरे मामले में जांच के निर्देश दिये हैं।