सेक्स सीडी मामला: सीबीआई द्वारा पेश किए गए चालान में मिली कई कमियां, कोर्ट ने वापस लौटाया
रायपुर, 24 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के एक कैबिनेट मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में फंसे विनोद वर्मा, विजय भाटिया, विजय पांड्या, कैलाश मुरारका के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने आज विशेष सीबीआई कोर्ट में चालान पेश किया। लेकिन कोर्ट ने इस चालान में कई कमिया बताते हुए इसे अस्वीकार करते हुए वापस लौटा दिया। बताया जा रहा है कि सीबीआई अब कमियों को दूर कर दोपहर बाद दोबारा चालान कोर्ट में पेश करेगी।
ज्ञात हो कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई ने विनोद वर्मा के अलावा विजय भाटिया, विजय पांड्या, कैलाश मुरारका, रिंकु खनूजा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है। सीबीआई द्वारा इस मामले में लंबे समय से जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई की जांच के दौरान इस मामले में फंसे रिंकु खनुजा की मौत भी हो चुकी है। रिंकू खनूजा ने फंासी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। रिंकु खनूजा के परिजनों ने उसकी मौत के लिए सीबीआई को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रिकु खनूजा की मौत सीबीआई पूछताछ के दौरान हुई है। रिंकु खनूजा की मौत के बाद इस मामले में नया मोड़ आया और मामला पहले से अधिक गरमाया था। इसके बाद इस मामले में सीबीआई की जांच पर भी उंगली उठने लगी थी। इसे देखते हुए मामले की जांच कई दिनों तक रूकी रही। इधर समय बीतता गया और रिंकू खनूजा की मौत का मामला ठंडा हो गया।