प्रधानमंत्री आज करेंगे हाथकरघा और कृषि विकास प्रदर्शनी का अवलोकन

रायपुर 21 सितम्बर(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित किसान सम्मेलन में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। मोदी झारसुगुड़ा (ओडि़शा) से हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.15 बजे जांजगीर आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अन्य वरिष्ठजनों द्वारा हेलीपेड पर उनका स्वागत किया जाएगा। मोदी सम्मेलन स्थल पर आयोजित छत्तीसगढ़ के परम्परागत हाथकरघा शिल्प और प्रदेश कृषि विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मंच पर मोदी के समक्ष छत्तीसगढ़ के कृषि विकास, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास और रेल नेटवर्क के विकास पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। मोदी इस अवसर पर 1607 करोड़ रूपए की लागत वाली बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन सड़क और 1697 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत वाली बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे। उनके हाथों नवा छत्तीसगढ़ 2025 पर आधारित अटल दृष्टि पत्र प्रतीक स्वरूप दो किसानों को दिए जाएंगे। मोदी कार्यक्रम में राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधोनमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली-हर घर योजना (सौभाग्य), मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना तथा सौर सुजला योजना के तहत प्रतीक स्वरूप दो-दो हितग्राहियों को सामग्री आदि का वितरण करेंगे। मोदी किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद जांजगीर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होकर 5.40 बजे रायपुर (माना) स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री शाम 5.45 बजे भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »