करोड़ों की वसूली करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी हरकत में आयी

जगदलपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। शासकीय विभागों के लगभग 6 करोड़ रुपये और निजी उपभोक्ताओं से लगभग इतनी ही राशि की विद्युत बिल की वसूली के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने प्रयास शुरु कर दिया है। इस सिलसिले में वसूली करने के लिए कंपनी ने विद्युत कनेक्सन काटे जाने की भी कार्यवायी शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार जिले के 75,0108 उपभोक्ताओं से 12 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की जानी है। विद्युत बिल की यह राशि वसूलने के लिए इसी संबंध में प्रयास किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में 472 उपभोक्ताओं के बिजली लाईन भी काटी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में विद्युत बिल वसूलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जाता है। इसी सिलसिले में शासकीय विभागों सहित निजी उपभोक्ताओं से कडा़ई कर बकाया राशि वसूली जाती है। इस संबंध में यह विषेश तथ्य है कि अकेले नगर निगम को ही बिजली बिल के रुप में एक करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक की राषि देनी है, इसके वसूली के लिए विद्युत कंपनी ने जगदलपुर जोन में तीन, धरमपुरा जोन में 2 तथा हर वितरण केन्द्रों में एक -एक टीम बनाकर कार्यवाही षुरु कर दी है। इस टीम को राशि वसूलने के साथ-साथ उपभोक्ताओं की लाईन विच्छेद करने का भी दायित्व सौंपा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »