लखनऊ में एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। लखीमपुर खिरी उत्तरप्रदेश में किसानों के हिंसक घटनाओं के बीच जबरिया दुर्घटना को अंजाम देकर गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा चौपहिया वाहन से रौंदकर मारने की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज लखनऊ एयरपोर्ट से नहीं जाने दिया गया। अवैधानिक रूप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें रोके जाने के विरोध में सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच वहीं धरने पर बैठ गये। ज्ञातव्य है कि सीएम भूपेश बघेल को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय नेहरू भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक होगी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोई अनुमति नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर प्रदेश जाने की कोशिशें तेज की थी. एक सुझाव आया था कि सड़क के रास्ते दिल्ली से उत्तर प्रदेश में घुसा जाए और लखीमपुर की ओर तेजी से बढ़ा जाए। विदित हो कि लखीमपुर खिरी में हुई हिंसक घटना मामले को लेकर घटना स्थल एवं आसपास धारा 144 लगी हुई है। सोमवार को लखीमपुर खीरी के लिए दौरे पर रवाना हो रही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाधी वाड्रा को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर गैस्ट हाउस में गिरफ्तार कर रखा है।