आयुष्मान भारत अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया शुभारंभ

जशपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) को 23 सितम्बर को प्रभात तारा मैदान, रांची झारखंड से लॉन्च किया। इस योजना का सीधा प्रसारण जषपुर जिले के वषिष्ट कम्यूनिटी हॉल में वीडियो ब्रिज माध्यम से किया गया। शुरुआत में इसके दायरे में करीब 10 करोड़ परिवार होंगे, लेकिन आने वाले दिनों में मध्यम वर्ग को भी इससे जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत् पात्र हितग्राही परिवार को पंजीकृत अस्पताल में 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं पत्थलगांव विधायक षिवषंकर साय ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। और लोगों को इसका लाभ उठाने का भी आग्रह किया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना आप सभी के लिए बनाई गई है। आप सभी को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि संसदीय सचिव षिवषंकर पैंकरा, विषिष्ट अतिथि जषपुर विधायक राजषरण भगत, कुनकुरी विधायक रोहित साय, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रायमुनी भगत, नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत् पात्र हितग्राही परिवार को पंजीकृत अस्पताल में 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। योजना के तहत जिले में प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को आयुष्मान कार्ड दिया गया है। लेकिन जिस हितग्राही परिवार का अभी तक कार्ड नहीं बना है, वे पूर्व में जारी स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या किसी भी शासकीय आईडी के जरिए पंजीकृत अस्पताल में ईलाज कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »