राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ को विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत 15 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
रायपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ को एक साथ विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत 15 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि लोकल्याणकारी राज्य का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का कल्याण करना और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना होता है। यह खुशी की बात है छत्तीसगढ़ में शासकीय योेजनाओं का क्रियान्वन बेहतर तरीके से हो रहा है, जिसके लिए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर से पुरस्कृत भी किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भी बधाई के पात्र है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को रूर्बन मिशन और प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक साथ 15 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए थे।