September 18, 2018
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों पर पात्र आवेदकों की ही हो नियुक्ति- कलेक्टर
कोरबा 18 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर सभी प्रकार से पात्र आवेदकों की ही भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए कि स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी परियोजना स्तर पर जाकर भर्ती प्रक्रिया की समय-समय पर निगरानी करें और किसी भी स्थिति में अपात्र उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं होना सुनिश्चित करें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर मो. हक ने अन्य सभी विभागों की गतिविधियों और संचालित शासकीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की प्रगति पर भी उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।