महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्घाटन
स्वयंसेवक ग्रामवासियों के अनुभवों का लाभ उठायें-डिकेन्द्र हिरवानी
उतई, 03 दिसंंबर (आरएनएस)। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम जंजगिरी में किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ संयुक्त रूप से समाज सेवा एवं जागरूकता का कार्यक्रम चला रहे हैं। शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी एवं अध्यक्ष जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा थे। विशिष्ट अतिथि ग्राम जंजगिरी की सरपंच रेखा चतुर्वेदी थी। उद्घाटन समारोह में एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने कहा एन.एस.एस. छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास का अच्छा माध्यम है। अनुशासन में रहते हुए अपनी जिम्मेबारियों को पूर्ण करने से स्वयं सेवकों में आत्मविश्वास का आगमन और नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा। यह सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक कर्म से जोडऩे का अवसर प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी ने स्वयं सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने सरल-सहज व्यवहार और सेवा भाव से ग्रामवासियों का दिल इस तरह जीत लें कि वे आपको लम्बे समय तक याद करें। उनके बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्वयंसेवक ने ग्रामवासियों के अनुभवों का लाभ उठाये। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा ने कहा कि स्वयंसेवक ग्रामवासियों के साथ प्रेम, सहृदयता और विनम्रता का व्यवहार करें। स्वच्छता के साथ-साथ उनके जीवन की समस्याओं से भी अवगत हों। इस शिविर के बहुमूल्य अनुभव आपको जीवन भर काम आयेंगे। समारोह की विशिष्ट अतिथि ग्राम जंजगिरी की सरपंच रेखा चतुर्वेदी ने कहा कि देश वही अच्छा होता है जहाँ के युवा अच्छे होते हैं। एन.एस.एस. का यह शिविर समाज सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनमें उत्तरदायित्व की भावना का भी प्रसार करेंगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रितेश नायक स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप समाजसेवा की ऐसी मिशाल पेश करें कि ग्रामीण वर्षों तक आप से जुड़ाव और लगाव महसूस करें। शिविर संचालन में प्रो. विनीता और प्रो. पूजा पाण्डेय भी सहयोग कर रही हैं। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ. ए. ए. खान, डॉ. पी. वसंत कला, डॉ. सियाराम शर्मा, डॉ. रीता गुप्ता, नगर पंचायत उतई के वीरेन्द्र गोस्वामी एवं जंजगिरी के गणमान्य नागरिक पी.एस. देखमुख, कमल सिंह, रामरतन देवदास, उमर निषाद, नंद कुमार मधुकर, अजय चतुर्वेदी, नंदलाल चतुर्वेदी, रामा साहू, राधेश्याम देशमुख, मंजू देशमुख, टीकेश्वरी एवं कुसुम भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन तरूण हेड़ाउ ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रितेश नायक ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
०००