राइट टू हेल्थ स्कीम के लिए कांग्रेस गंभीर : राहुल गांधी
रायपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा को भी बेहतर बनाना होगा। आमजनों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा किस तरह से पहुंचे? इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। उक्त बातें आज राजधानी रायपुर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ वर्कशाप में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने की।
वर्कशॉप में काफी कम समय के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस विषय पर उपस्थितजनों से राय-शुमारी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस महत्वपूर्ण विषय को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। श्री गांधी ने कहा कि संसाधनों को मजबूत करने और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के वे पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी योजना को लागू करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाना सबसे जरूरी है। बिना बजट के कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत बनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने पर काम होना चाहिए, छात्रों को बेहतर माहौल और बेहतर शिक्षा मिलेगी तो निश्चित रूप से इसका लाभ आगे चलकर मिलेगा। उन्होंने लोगों से मिले सुझावों पर गंभीरता से मंथन किए जाने और उन पर अमल किए जाने की बात कहते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य सुविधा बेहतर कैसे हो, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा किस तरह से मिल सके, इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा। आम जनता और सरकार के बीच इस विषय को लेकर समन्वय कैसा हो, इस पर भी विचार किया जा रहा है।