अमित शाह का विमानतल पर भव्य स्वागत

रायपुर, 05 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजधानी आगमन पर भाजपाईयों ने उनका विमानतल पर जोरदार स्वागत किया। एयर पोर्ट में उन्हें रिसीव करने राज्य के मुखिया डा. रमन सिंह के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आज राजधानी पहुंचने पर विमानतल पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यंत्री डा. रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्रिमंडल के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, पुन्नूलाल मोहले अजय चंद्राकर, सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारी शामिल थे। विदित हो कि श्री शाह डोंगरगढ़ में राज्य सरकार की विकास यात्रा का दूसरा चरण-अटल विकास यात्रा, की शुरूआत करने यहां पहुंचे हैं। वे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री शाह के पूर्व तय किए गए कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है। वे एयरपोर्ट से सीधे कबीरपंथ के गुरू प्रकाश मुनि नाम साहब के घर गए तथा उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »