February 1, 2018
गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल राजधानी में, मुख्यमंत्री जगदलपुर में और विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर, 18 जनवरी (आरएनएस)। गणतंत्र दिवस पर आगामी 26 जनवरी को राज्यपाल बलरामजी दास टंडन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सवेरे नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे इस मौके पर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश वासियों के नाम अपना संदेश भी पढं़ेगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर परेड की सलामी लेंगे और वहां जनता के नाम अपना संदेश पढेंग़े। सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी परिपत्र में 26 जनवरी को जिला मुख्यालयों में होने वाले गणतंत्र दिवस के समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों और संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा कर दी है।