अमेठी में भाजपा को हार की ही ‘स्मृतिÓ मिलेगी : बघेल
अमेठी/रायपुर, 04 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों का दौरा किया। इन दिनों वे कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली की कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं। चुनाव अभियान के तहत वे गांव-गांव और गली-गली घूम-घूमकर जनसम्पर्क कर रहे है। आर.एन.एस.के अनुसार प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में उत्साहजनक परिणाम मिलने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने नरौली और बरौली में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के सम्बन्ध में रायशुमारी की। लोगों ने कांग्रेस की स्थिति न केवल मजबूत बताई बल्कि प्रचंड बहुमत से जीतने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ नहीं बल्कि घर है यहां से किसी भी अन्य प्रत्याशियों की जीत कोरी कल्पना मात्र होगी। अमेठी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी को सिर्फ हार की ‘स्मृतिÓ ही मिलेगी। उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से पिछले चुनाव की तुलना में अधिकाधिकमतों से कांग्रेस को विजयश्री दिलाने आग्रह किया।