जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
रायपुर 4 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल रात स्थानीय गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव एवं आश्रम शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सद्गुरू श्री रितेश्वर जी का कृष्ण भक्ति प्रवचन और भजन का श्रद्धालुओं के साथ श्रवण किया।
मुख्यमंत्री ने सद्गुरू रितेश्वर जी का प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि भक्ति में शक्ति होती है। भक्ति के लिए गुरू के आशीर्वाद की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सद्गुरू का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ पर बना रहे और वे हमेंशा छत्तीसगढ़ से जुड़े रहें, जिससे लोगों का आध्यत्मिक कल्याण हो सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आनंदालय और न भोग न भाग वासना के प्रति जाग शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। जन्माष्टमी महोत्सव को मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े, विधायक राजिम श्री संतोष उपाध्यय, विधायक रायपुर नगर उत्तर श्री श्रीचंद सुन्दरानी, छत्तीसगढ़ अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, श्रीमती इला कलचुरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।