April 22, 2021
केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सहित 19 राज्यों के लिए रेमडेसिविर आपूर्ति शीघ्र करेगी
रायपुर, 22 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को रेमडेसिविर अलॉट किया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत 19 राज्यों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई करेगी।
छत्तीसगढ़ को रेमडेसिविर की 48 हजार 250 इंजेक्शन मिलेगी। 22 से 30 अप्रैल के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन रायपुर पहुंचेगी। इसके अलावा सरकारी और निजी सप्लाई के लिए 11 लाख रेमडेसिविर अलॉट हुआ है।