पुलिस नक्सली मुठभेड़ : महिला नक्सली ढेर
कवर्धा, 01 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के जंगलों में एक फिर लाल आतंक अपना पैर पसार रहा है। जिले के जंगलों में आए दिन नक्सलियों के मुमेंट की खबर मिलते रहती है। मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे इन जंगलों में एक दशक पहले से ही माओवादियों ने अपनी हलचलें तेज कर दी थी। विगत कई महिनों से इलाके में पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवानों ने नक्सल गतिविधियों को भॉपकर सर्चिक बढ़ा दी है।
शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भोरमदेव वन परिक्षेत्र के नवनिर्मित झलमला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में पुलिस की टीम बीती रात सर्चिंग के लिए निकली थी तभी अचानक ग्राम धनढबरा के समीप जंगलों को आड़ बनाकर नक्सलियों सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने एम्बुस लगाया, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस की सर्चिग टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।