विस चुनाव : भाजपा ने जारी किया अपना संकल्प पत्र
रायपुर, 10 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के ठीक पूर्व सत्तासीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजधानी रायपुर में भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता भी उपस्थित थे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 15 साल में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने छत्तीसढ़ की तस्वीर बदल दी है। विकास के ऐसे अनेक काम हुए हैं, जिससे राज्य बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाला छत्तीसगढ़ राज्य आज विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है। श्री शाह ने संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नक्सलवाद से ग्रसित इस राज्य में आज नक्सलवाद सिमट गया है, नक्सलियों पर नकेल कसने में डा. रमन सिंह काफी हद तक सफल हुए है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हर कदम पर साथ-साथ चल रहे हैं। कौशल उन्नयन के लिए अपना कानून बनाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना है, न केवल कौशल उन्नयन बल्कि खाद्यान्न योजना, सौर सुजला योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, अंत्योदय योजना, पीडीएस सिस्टम जैसे कई योजनाओं को धरातल पर उतारने और सफल क्रियान्वयन करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बना है।