August 30, 2018
पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का हुआ प्रदर्शन
रायपुर, 30 अगस्त (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए ई.व्ही.एम., एम 3 मशीन एवं व्ही.व्ही.पैट का छत्तीसगढ़ में पहली बार उपयोग हो रहा है। ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट के संबंध में व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की कड़ी में कल 29 अगस्त 2018 को पुलिस मुख्यालय रायपुर में प्रदर्शन एवं हैंड्स एंड डेमो रखा गया था। इसमें पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मशीन में मॉक पोल किया और मशीन के संचालन के संबंध में जिज्ञासाओं का समाधान किया।