September 3, 2018
छत्तीसगढ़ के जेल में बंद एक कैदी ने ओडिशा के सीएम को लिखा धमकी भरा पत्र, मचा हड़कंप
बिलासपुर, 03 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर केन्द्रीय जेल में बंद एक कैदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र लिख कर सनसनी फैला दी है. इस मामले से बिलासपुर पुलिस में हड़कंप मच गया है. वहीं कैदी से पूछताछ में उसने जो खुलासा किया वो बेहद चौंका देने वाला है.
जानकारी के मुताबिक लूट और डकैती के मामले में बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी ने जेल से ओडिशा के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र लिखकर भेजा है. आरोपी का नाम पुष्पेन्द्रनाथ चौहान बताया जा रहा है. ओडिशा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिलासपुर पुलिस कैदी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.