कई सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए राशि दिए जाने की घोषणा
रायपुर, 12 सितम्बर (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा में विभिन्न समाज के प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों एवं उनकी समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाें की बेहतरी के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सभी समाज के लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सभी समाज एवं वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिले और वह सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात कर आम जनता के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सर्व यादव समाज, अघरिया, सतनामी, साहू, माली, कोलता , गोंड़, महाकुल यादव, चौहान समाज, अगरिया समाज, मेहर, भोजपुरी, संवरा कंवर, खड़िया, मांझी, मुस्लिम, राठिया, कुम्हार, अग्रवाल, मानिकपुरी पनिका, वैष्णव, उरांव, शिकारी, झेरिया यादव, मसीही समाज सहित अन्य समाज एवं संगठन के प्रतिनिधियों से एक-एक कर उनके सामाजिक सरोकार के कार्याें एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अघरिया एवं मेहर समाज के भवनों के लिए 10-10 लाख रूपए, गोंड़ समाज के भवन के लिए 20 लाख रूपए, कंवर समाज के भवन के लिए 15 लाख रूपए, मानिकपुरी पनिका एवं मसीही समाज के भवन के लिए 5-5 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सतनामी समाज द्वारा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा की मांग पर पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को श्मशान की फेंसिंग और अतिक्रमण रोकने वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राठिया कंवर समाज की मांग पर लारी पानी में धान उपार्जन केन्द्र खोलने की पहल करने की बात कही। उन्होंने कुम्हार समाज को चाक देने तथा कुम्हारों के लिए भूमि आरक्षित करने के लिए निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग महेश श्रीवास को व्यवसाय हेतु डेढ लाख रूपए तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा मुस्कान अग्रवाल को उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। इस दौरान श्री लक्ष्मीकांत महंत एवं मयंक गोयल ने मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अधिकांश समाज के प्रतिनिधियों ने भवन निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को समाज के नाम पर भूमि आबंटित कराने के लिए पहले आवेदन करने की बात कही।