जिलों में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को एम्स रायपुर करेगा प्रशिक्षित
रायपुर, 22 अगस्त (आरएनएस)। एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत जिलों में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को एम्स रायपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से होने वाले इस प्रशिक्षण में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से सम्बंधित बारीकियां बताई जायेंगी। इसी क्रम में आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के मीटिंग हॉल में ढ्ढ-श्वष्ट॥ह्र अंतर्गत ऑनलाईन उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 03 बैचों में प्रदान किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री भोस्कर विलासन राव संदीपन, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. सुरेन्द्र पामभोई, संयुक्त संचालक, एनएचएम, डॉ. महेन्द्र सिंह, उप संचालक, एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम, डॉ. विनय पंडित, विभागाध्यक्ष मेडिसीन विभाग, एम्स रायपुर, श्री आनंद साहू, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम, डॉ. सुमी जैन, राज्य कार्यक्रम समन्वयक एनसीडी, एवं 79 प्रतिभागी उपस्थित रहे।