रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 12 जुलाई 2022 को चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगी। उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन संत आचार्य ने विशुद्ध सागर जी महाराज अपने शिष्यों के साथ प्रथम बार रायपुर मे चातुर्मास हेतु आ रहे है। चातुर्मास जैन धर्म का एक विशिष्ट पर्व हैै। जिसमें संतो और मुनियों द्वारा एक ही स्थान पर रहकर अनवरत साधना एवं पूजा पाठ की जाती हैं । इस वर्ष चातुर्मास 10 जुलाई से 3 नवम्बर तक मनाया जाएगा ।
July 11, 2022