बारनवापारा अभयारण्य में पेड़ों की कटाई करते पांच पकड़ाए
महासमुंद, 02 मार्च (आरएनएस)। वन विभाग के अधिकारियों ने बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में सरई पेड़ की कटाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोग चरौदा सर्किल के कक्ष क्रमांक 129,130 में पेड़ काट रहे थे। घटना २६ फरवरी की बताई जा रही है।
वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से अवैध कटाई में प्रयुक्त हाथ आरा दो नग, 2 नग कुल्हाड़ी, 13 नग साल लट्ठा, 38 नग साल चिरान जब्त की। इन लकडिय़ों की अनुमानित लागत सवा लाख रुपए आंकी गई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारनवापारा अभयारण क्षेत्र के ग्राम गिधपुरी परिसर में अवैध कटाई करने वाले गिधपुरी के हरिवंश बरिहा पिता सूरत कुमार (38), निमाई बरिहा पिता प्रताप (32), भुवनेश्वर बुड़ेक पिता कुंज राम (49), नित्यानंद बरिहा पिता प्रताप (27), चतुर्भुज बरिहा हनुमान (26) के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (ड), वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के अफसरों ने जब अभयारण्य क्षेत्र का दौरा किया, तो पता चला कि बेखौफ पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि पेड़ों की अवैध कटाई में गांव के ही लोग ही शामिल हैं। इसके बाद डिप्टी रेंजर सालिकराम डड़सेना के नेतृत्व में टीम गठित कर हरिवंश बरिहा को जंगल में छुपा कर रखे इमारती साल लट्ठा चिरान के साथ पकड़ा। इनके साथ अन्य चार लोग भी थे, जो लकड़ी को हाथ आरा से काटते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। उक्त कार्रवाई में वन रक्षक अमिताभ बंजारे, योगेश्वर सोनवानी, फायर वाचर जोहन ठाकुर, वाचर जगन्नाथ साहू, अवध राम सूर्यवंशी चौकीदार, वन समिति अध्यक्ष जनक राम बुड़ेक शामिल थे।