शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम और संसदीय सचिव निषाद ने डड़सेना कलार समाज के सामाजिक भवन हेतु किया भूमिपूजन
बालोद, 09 जुलाई (आरएनएस)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने आज अर्जुन्दा में आयोजित डड़सेना कलार समाज के कार्यक्रम में सामाजिक भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. टेकाम ने डड़सेना कलार समाज को जागरूक एवं संगठित समाज बताते हुए समाज के सभी लोगों को संगठित रहकर समाज के हित में निरंतर कार्य करने को कहा। मंत्री डॉ. टेकाम ने समाज के विकास के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए समाज के सभी बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने समाज के लोगों को नशापान, दहेज आदि कुरितियों से दूर रहने को कहा। उन्होंने अर्जुन्दा में डड़सेना कलार समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर 20 लाख रूपए की राशि दिलाने की भी बात कही।
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने डड़सेना कलार समाज के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने डड़सेना कलार समाज के लोगों को उनके सामाजिक जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। निषाद ने सामाजिक भवन के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 05 लाख रूपए राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रप्रभा सुधाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में डड़सेना कलार समाज के लोग मौजूद थे।