केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अतुल तिवारी ने की हमर छत्तीसगढ़ योजना की सराहना
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अतुल तिवारी ने हमर छत्तीसगढ़ योजना की सराहना की है। उन्होंने आज सवेरे नया रायपुर के उपरवारा स्थित योजना के आवासीय परिसर होटल प्रबंधन संस्थान का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी और होलोग्राफिक थिएटर के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने उन्हें योजना की खासियतों एवं इसके विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी। भारत सरकार के संयुक्त सचिव अतुल तिवारी ने यहां पंचायत प्रतिनिधियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण में कौशल विकास और आजीविकामूलक कार्यों को भी शामिल करने कहा। उन्होंने अंत्योदय मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जेंस (अभिसरण) से संचालित योजनाओं के प्रशिक्षण की भी बात कही। तिवारी ने जमीनी स्तर पर ग्रामीण विकास का कार्य कर रहे संगठनों और उनके प्रतिनिधियों को भी हमर छत्तीसगढ़ योजना से जोडऩे का सुझाव दिया। इस दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त संचालक सुरेश त्रिपाठी एवं रूर्बन मिशन के राज्य समन्वयक राजीव त्रिपाठी भी मौजूद थे।