बलौदाबाजार,4 जुलाई (आरएनएस)। जिले के नये कलेक्टर रजत बंसल ने आज पदभार संभाल लिया है। उन्होंने सुबह 10.30 बजे सँयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में में अपना चार्ज लिया। वह जिले में आठवें कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह धमतरी एवं बस्तर कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही वह रायपुर नगर निगम कमिश्नर का कामकाज भी सभांल चुके है। श्री बंसल 2012 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, बजरंग दुबे, भूपेंद्र अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र बंजारा, आशीष कर्मा, नितिन तिवारी कोषालय अधिकारी के के दुबे, सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »