August 20, 2018
स्कार्पियो चालक की चाकू गोदकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस
बलरामपुर, 20 अगस्त (आरएनएस)। पुलिस थाना बलरामपुर अंतर्गत ग्राम दल धोवा के पास धारदार हथियार से हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया। सुबह होते ही ग्रामीणों के नजर पडऩे के बाद गांव के कोटवार को सूचित किया गया कोटवार ने तत्काल पुलिस थाना बलरामपुर को सूचना देकर बुलाया तत्पश्चात पुलिस ने सब को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया।
उक्त मामले में थाना प्रभारी सीताराम धु्रवा ने बताया कि मृतक कपिल देव चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी रामानुजगंज वार्ड क्रमांक चार में निवासरत था जो स्वयं का स्कार्पियो चलाने का काम किया करता था।