राहुल को निकालने कोशिश जारी
रायपुर, 14 जून (आरएनएस)। बोरवेल में फं से राहुल के लिए सुरंग बनाने एनडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब सुरंग में राहुल के बचाव के लिए भी विषम परिस्थितियों के बीच काम करना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें विश्वास है कि जल्दी ही वह अपने काम को पूरा कर लेगी। कुछ नहीं खाया – लगातार 90 घंटे के ऑपरेशन के बाद भी राहुल को बाहर नहीं लाया जा सका है. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल की हालत बिगड़ गई है. राहुल साहू सुबह से खाना नहीं खाया है. बच्चे को अब हाथ उठाने में भी मुश्किलें हो रही है. राहुल का रेस्क्यू जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू के दौरान राहुल का स्वास्थ बिगड़ गया है. राहुल ने आज सुबह से कोई डाइट नहीं लिया है. रेस्क्यू टीम के खाना भेजने के बावजूद राहुल हाथ उठाकर खाना नहीं पकड़ पाया है. बीएमओ ने राहुल पर संक्रमण फैलने की भी आशंका जताई है. रेस्क्यू टीम ने कुछ ही घंटों में राहुल को बाहर निकालने का दावा किया है. रेस्क्यू 90 घंटे से जारी है, लेकिन अभी तक राहुल को बाहर नहीं निकाला जा सका है. बस उम्मीद ही कायम है।