जमीन विक्रय के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी
रायपुर, 19 अगस्त (आरएनएस)। जमीन विक्रय के नाम पर एक व्यक्ति से 50 लाख रूपए लेकर जमीन बिक्री न करने तथा फर्जी चेक जारी करने वाले आरोपी के खिलाफ आजाद चौक थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी फणीन्द्र कुमार देवांगन पिता स्व. पवन कुमार देवांगन 43 वर्ष निवासी सुहागा मंदिर के पास ब्राम्हणपारा आजाद चौक ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 04 जनवरी 2012 के शाम 4 बजे घटना स्थल न्यू छत्तीसगढ आटो मोबाईल दुकान के पास जीई रोड आमापारा में आरोपी सैलेष साहू पिता स्व.ओम प्रकाश साहू 34 वर्ष निवासी डंगनिया डीडी नगर ने दूसरे की जमीन जो कि ग्राम मालीडीह पटवारी हल्का नंबर 63/2006 खसरा 338 रकबा 4.130 हेक्टयर कुल 11.50 एकड़ भूमि को अपना बताकर विक्रय करने का सौदा किया। सौदे के एवज में आरोपी ने प्रार्थी से 50 लाख रूपए लिया और इसके बाद वह रजिस्ट्री के लिए घूमाता रहा। प्रार्थी ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने ऐसे चेक दिया जो कि बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।