January 7, 2018
सड़क चौड़ीकरण के चलते शंकरनगर रेलवे क्रंासिग पर लगा जाम
रायपुर, 03 जनवरी(आरएनएस)। शंकर नगर में रेलवे क्रांसिग के समीप बन रहे ओवरब्रिज के चलते आज सुबह सड़क चौड़ीकरण अभियान के चलते शंकर नगर क्षेत्र से शहर की एवं शहर से शंकर नगर क्षेत्र की ओर आने जाने वाले वाहनों में यातायात जाम की स्थिति दिखाई दी। जेसीबी से डामर सड़क खोदकर मिटटी का ढेर आसपास फैलने से जहां कीचड़ की स्थिति दिखाई दी।