भारी उमस और भीषण गर्मी के बीच 16 से खुलेंगे स्कूल
पालकों ने एक जुलाई से स्कूल खोलने मुख्यमंत्री से की मांग
रायपुर, 14 जून (आरएनएस)। वर्षाकालीन गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी हैं, किन्तु मानसून में देरी से शहर सहित प्रदेश में भीषण उमस भरी गर्मी का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियत तिथि 16 जून से समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को खोलने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में इन दिनों पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। पालकों की राय में समस्त विद्यालय 16 जून के बजाय एक जुलाई से खोले जाने चाहिए। राज्य पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. क्रिस्टोफर पॉल ने मुख्यमंत्री से राज्य के समस्त पालकों की ओर से स्कूल 16 जून की बजाय एक जुलाई से खोलने की मांग की है। पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे राजनांदगांव सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण के दौरान साफ तौर पर उनके देखने में यह आया है कि निजी विद्यालयों के मुकाबले सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर है। बिना पानी के कड़ी तेज गर्मी में विद्यार्थियों को शालाओं में आने से मजबूर करने पर बच्चे बीमार पड़ जाएंगे। उन्होंने निजी स्कूलों से भी भीषण गर्मी को देखते हुए एक जुलाई से ही स्कूल खोले जाने की मांग पर समर्थन करने का आग्रह किया है।