केरल बाढ़ पीडि़तों को रमन सरकार देगी दस करोड़ की मदद
रायपुर, 18 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केरल में भारी वर्षा और बाढ़ की प्राकृृतिक आपदा से जन-धन को हुए नुकसान पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने आज शाम राजधानी रायपुर में केरल के बाढ़ पीडि़तों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 10 करोड़ रूपए की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत लगभग सात करोड़ रूपए का एक रैक चावल वहां भेजा जायेगा और तीन करोड़ रूपए नगद दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा- चावल का रैक यथा संभव कल रवाना कर दिया जाएगा। मैंने आज केरल के मुख्यमंत्री श्री पी.विजयन से टेलीफोन पर बातचीत की है और उन्हें वहां के बाढ़ पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने की पेशकश की है। डॉ. रमन सिंह ने श्री विजयन से टेलीफोनिक बातचीत में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से डॉक्टरों और स्वयंसेवी राहत कर्मियों का दल भी केरल भेजने की पेशकश की है। डॉ. सिंह ने श्री विजयन से बातचीत में केरल में बाढ़ से जान-माल के नुकसान पर गहरा दु:ख प्रकट किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। डॉ. सिंह ने श्री विजयन से कहा- केरल में बाढ़ की इस गंभीर प्राकृतिक आपदा की घड़ी में छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता वहां की जनता के साथ खड़ी है।