December 3, 2018
कलेक्टर ने मतगणना के लिए चल रही तैयारियों का लिया जायजा
गरियाबंद, 03 दिसंबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कक्षों एवं मंडी परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। धावड़े ने विधानसभावार मतदान कक्षों में मतगणना कर्मियों की बैठक व्यवस्था तथा कम्प्यूटर एवं मैनुअल विधि से मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मतगणना कक्ष में ईव्हीएम एवं वीवीपैट को रखने की व्यवस्था और डिसप्ले बोर्ड के बारे में भी चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।