May 16, 2022
नक्सलियों के मंसूबों पर फि रा पानी सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय किया आईईडी
सुकमा, 16 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए। यहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने पोलमपल्ली अतुल पारा के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी बम लगा रखा था। इसे सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी और पोलम्पल्ली थाना की टीम ने बरामद किया है। इसके बाद जवानों ने विस्फोट कर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।