रायपुर में आंदोलनरत किसानों के खिलाफ राज्य सरकार की बदसलूकी रवैया को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

दुर्ग , 27 अप्रैल (आरएनएस)। बुधवार को दुर्ग जिला किसान मोर्चा द्वारा जिलाधीश डॉ सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि नया रायपुर में आंदोलनरत किसान को जिस प्रकार से भूपेश बघेल की तानाशाह दमनकारी सरकार ने उनके टेंट उखाड़ कर उनके राशन और अनाज को जब्ती बनाकर किसानों के साथ जो अन्याय किया है। अगर यह सरकार इसी प्रकार किसानों के साथ अन्याय करेगी तो दुर्ग जिला किसान मोर्चा सड़क में आकर किसानों के हित में लड़ाई लड़ेगी। नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार आज किसानों को उनके ही सोसाइटी में रासायनिक खाद नहीं मिल पा रहा है और उन्हें जोर-जबर्दस्ती वर्मी कंपोस्ट खाद दिया जा रहा है जो अमानक स्थिति में है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की कमी है । इस संदर्भ में भी जिलाधीश से चर्चा की गई। जिलाधीश ने आश्वासन दिया है की समय रहते रासायनिक खाद की आपूर्ति कर ली जाएगी। ज्ञापन देने के लिए दुर्ग जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार एवं गजेंद्र यादव जिला मंत्री प्रदेश, अश्वनी साहू प्रभारी किसान मोर्चा पटरी पर एवं विश्वजीत देशमुख जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं अजीत चंद्राकर महामंत्री किसान मोर्चा दिलीप गुप्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »