गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली अधिकारियों की बैठक

महासमुंद, 22 अप्रैल (आरएनएस)। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को महासमुंद प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों में और बेहतर काम करें। राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएं। सभी निर्माण कार्यों और नवनिर्मित कामों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उनकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें। बैठक में कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जि़ले में चल रहे विकास और निर्माण गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने विद्युतीकृत पम्पों के लंबित कनेक्शन स्वीकृति को शीघ्रता से स्वीकृत करने और ट्रांसफार्मर क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन देने के पूर्व पंचायत स्तर पर प्रस्ताव लेने और व्यवहारिक पहलुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता न करें। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुनें उसके अनुसार काम करें। जनप्रतिनिधियों की ओर से पत्र आता है उनका जवाब दें। विभाग के लंबित काम जो मंत्रालय या विभाग स्तर के हंै उन्हें कलेक्टर के जरिए भेजें ताकि उनका जल्द निराकरण हो। उन्होंने लू से बचाव एवं प्रबंधन के लिए रोकथाम-आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए भी दिए। बैठक में संसदीय सचिव विधायक विनोद चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सीईओ जि़ला पंचायत एस.आलोक,वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »